लखनऊ

लखनऊ में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय खुर्शेदबाग लखनऊ सेवाकेन्द्र के सेवाओं की 50वी वर्षगाठ व डायमण्ड जुबली शानिवार को चारबाग रविन्द्रालय सभागार में वरिष्ठ राजयोगी भाई- बहनों का सम्मान समारोह एव सांस्कृतिक सध्या कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर रविन्द्रालय सभागार में सैकड़ो भाई- बहन व बच्चे आये हुए अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के शुभ आरम्भ पर स्वागत गीत से आये हुए अतिथियों व भाई बहनों का आदर सम्मान किया गया।

उसके उपरान्त ब्रह्मकुमारिज विश्वविद्यायल के बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किए जिसको देखकर सभागार में बैठे हुए सैकड़ों लोगों का मन मोह लिया। तालियों की आवाज से सभागार गुज उठा।

संस्कृतिक कार्यक्रम के अन्त में कृष्ण व गोपियों ने फूलों की वर्षा भाई बहनों व अतिथियों पर करी।

 

कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग माउंट आबू के उपाध्यक्ष राजू भाई ने नृत्य करने वाले आस्था, मुस्कान, अंजली समेत कई बच्चों को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।

 

वरिष्ठ संवाददाता संजय सक्सेना के साथ दिनेश कुमार की खास रिपोर्ट

Related posts

Leave a Comment