मंदबुद्धि नाबालिगा के करवाये अदालत में 164 के ब्यान, 50 वर्षीय बलात्कारी आरोपी को भेजा जेल
अबोहर 08 मार्च (शर्मा, सोनू): बल्लुआना देहाती डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़, थाना बहाववाला के प्रभारी गुरमीत सिंह, चौकी पटीसदीक के प्रभारी सर्बजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने मंदबुद्धि लडक़ी को बहला फुसला कर उसके साथ बलात्कार करने वाले बोहड़ सिंह उर्फ बोहड़ा वासी दोदेवाला को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। और लडकी के अदालत में 164 के ब्यान करवाये गये। आगे की कार्रवाई की जायेगी
गौरतलब है कि थाना बहाववाला पुलिस ने बताया कि लडक़ी के बयानों पर पुलिस ने आरोपी बोहड़ सिंह उर्फ बोहड़ा पुत्र सोम सिंह वासी दोदेवाला के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने लडक़ी को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाकर मेडीकल करवाया है। मामले की जांच जारी है। गौरतलब है कि बलात्कार करने वाला आरोपी 50 वर्षीय बोहड़ सिंह तीन बच्चों को पिता है।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी व मंदबुद्धि लडकी