समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*

*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*

 

*डीएम ने महिलाओं में भरा स्वावलंबन, आत्मनिर्भरता का जोश, प्रदान की टूल किट*

 

लखीमपुर खीरी 20 दिसंबर। उत्तर प्रदेश के खीरी जिले में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और सराहनीय पहल हुई है। जिले में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की अनूठी पहल से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के सपनों को न केवल उड़ान मिली बल्कि गांव में ही रोजगार के अवसर और रास्ते भी खुल गए हैं। शुक्रवार को चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने ब्लॉक लखीमपुर के अटल सभागार में प्लंबर, फ़िटर और पंप ऑपरेटर की ट्रेनिंग प्राप्त करने वाली समूह महिलाओं ने स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता का जोश भरते हुए टूल किट प्रदान की।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि गांव की बेटियां और महिलाएं अब किसी के ऊपर आश्रित नहीं रहेगी। वह निर्भय होकर स्वयं अपने पैरों पर खड़ी हो और दूसरी महिलाओं के लिए भी प्रेरणा बनकर उभरें। उनको दिया गया यह हुनर उनके जीवन के लिए केवल आमदनी का जरिया नहीं बल्कि ऐसी महिलाओं और बेटियों के लिए एक मूल मंत्र भी है जिसको अपनाकर वह भी समूह की महिलाओं की तरह ही मुख्य धारा में जुड़ सकती है। उन्होंने कहा कि यह महिलाएं हुनरमंद बनने के बाद गांव-गांव में प्लम्बर, फिटर और पंप ऑपरेटर की सेवाएं देकर समूह की महिलाएं जिले में नारी सशक्तिकरण का सशक्त उदाहरण पेश करेंगी। जल जीवन मिशन के माध्‍यम से ग्राम पंचायतों में महिलाओं के लिए रोजगार के अनेक अवसर सृजित हुए हैं। महिला प्लम्बर, फिटर और पंप ऑपरेटर्स गांव की दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणास्‍त्रोत बनेंगी।

 

*डीएम ने प्रशिक्षु महिलाओं को बांटी निशुल्‍क टूल किट, खिले चेहरे*

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) योगेंद्र कुमार नीरज, बीडीओ ज्ञानेंद्र सिंह की मौजूदगी में प्रशिक्षण के अंतिम दिन ब्लॉक लखीमपुर के अटल सभागार में 168 प्रशिक्षु महिलाओं को विशेष टूल किट निशुल्‍क प्रदान की। महिलाओं को प्रदान की गई प्लंबर ट्रेड की टूल किट में हथौडी, ब्लैड, इंची टेप, टेपलान टेप, छेनी, पाइप रिंच शामिल है। फिटर ट्रेड में पाइप रिंच, हथौडा, पेचकस,कटर और पंप और ऑपरेटर ट्रेड के लिए प्लास, ब्लेड, कटर, पेचकस, टेस्टर, रिंच, टेप टूलकिट में शामिल है। प्रत्येक ट्रेड में 56-56 समूह की महिलाओं ने ट्रेनिंग प्राप्त की।

 

बताते चलें कि डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की पहल पर लखीमपुर खीरी में घूंघट और पर्दों में रहने वाली ग्रामीण महिलाएं अब घरों से निकलकर गांव में पानी की सप्लाई की जिम्मेदारी संभालेगी। जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना ने चहारदीवारी में रहने वाली 168 समूह की महिलाओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। ग्रामीण महिलाएं पम्प हाउस से सुबह और शाम घर-घर तक पानी पहुंचाने का जरिया बनेगी। चार दिवसीय प्रशिक्षण पाने के बाद अपने ही गांव में पानी की सप्लाई देने का कार्य सुनिश्चित करेंगी।

 

*कालाआम में महिलाओं की कराई फील्ड विजिट, दी हैंड्सऑन ट्रेनिंग*

अटल सभागार में व्यावहारिक प्रशिक्षण लेने के बाद गुरुवार सुबह तहसील व ब्लॉक लखीमपुर के ग्राम पंचायत कालाआम में सभी 168 महिलाओं की कुशल प्रशिक्षकों की देखरेख में फील्ड विजिट कराकर हैंड्सऑन ट्रेनिंग भी कराई गई। इन महिलाओं ने गांव की परियोजना को न केवल देखा और समझा बल्कि जमीन पर भी काम को करके देखा। इस पूरे प्रोग्राम के लिए डीएम ने प्रदेश से कुशल शिक्षकों को ट्रेनिंग हेतु बुलाया था। इसमें अधिशासी अभियंता जल निगम वाईके नीरज की अगुवाई में सहायक अभियंता दीन प्रभाकर, एहसान खान और सौरभ वर्मा और जल जीवन में कार्य कर रही समस्त संस्थाओं ने भी महती भूमिका निभाई।

Related posts

Leave a Comment