*डीएम की अध्यक्षता में जिला श्रम बंधु की बैठक संपन्न* डॉ. कल्प राम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा

*डीएम की अध्यक्षता में जिला श्रम बंधु की बैठक संपन्न*
डॉ. कल्प राम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
जिलाधिकारी डा0 उज्ज्व्ल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिला श्रम बंधु की मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उ0प्र0 UPBOC बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं, अधिष्ठान पंजीयन एवम उपकर (सेस) की समीक्षाप दीक्षित ने अवगत कराया कि सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों व 10 लाख से अधिक के आवासीय मकानों के नक्शा पास कराने से पूर्व अधिष्ठान पंजियन कराना व आनुमानित निर्माण लागत का एक प्रतिशत उपकर (लेबर सेस)जमा कराना आवश्यक है।अतः सभी निर्माण कार्यों का अधिष्ठान पंजियन कराये व उपकर अवश्य जमा किया जाये।

Related posts

Leave a Comment