सरहनीय कार्य
थाना मल्हीपुर पुलिस ने किया सरहनीय कार्य
थाना मल्हीपुर के प्रांगण में पीस कमेटी की व आगन्तुक कक्ष का उददघाटन पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती द्वारा
किया गया ।
जिसमें महिला और पुरुष के बैठने के लिए अलग-अलग आगंतुक कक्ष बनवाया गया जो जन सहयोग से व थाना प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह मल्हीपुर के सौजन्य से आगंतुक कक्ष का निर्माण कराया गया थाने के अंदर आने वाले बैठने की ब्यवस्था किया गया है।
थाना मल्हीपुर के प्रांगण में पीस कमेटी की बैठक आगामी त्यौहार लक्ष्मी पूजा को लेकर कराया गया जिसके मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्य जनपद श्रावस्ती रहे इस मौके पर क्षेत्राधिकारी भिनंगा अतुल कुमार चौबे अपर पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती व क्षेत्र के संभ्रांत ब्यक्ति तथा उप निरीक्षक आरक्षी चौकीदार मौजूद रहे । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आगामी त्यौहार को भाईचारे के रूप में मनाए और कहीं पर किसी प्रकार की त्यौहार में व्यवधान न आए व पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती ने अपील किया कि भाई .चारे के रूम में त्यौहार को भई चारे के रुप मे मनाए इसमें किसी प्रकार की कोई ब्यूधान न आये और आप लोगों से मेरा निवेदन है कि यदि किसी क्षेत्र में कोई व्यवधान पहुंचाता है य शंका है तो उसका नाम पुलिस स्टेशन मल्हीपुर में सूचना दें और सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।