शार्टसर्किट से गेहूँ की खड़ी फसल में लगी आग ,ग्रामीणों के सहयोग से बुझी आग।
जयप्रकाश वर्मा
करमा, सोनभद्र।
स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्रामपंचायत करकी के बसदेवा में शारसर्किट से लगी आग।खेतों में कटाई कर रहे मजदूरों के शोर मचाने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से बुझी आग।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करकी बसदेवा निवासी शिव ललित, राम ललित के खेत से 11हजार बोल्ट की लाइन गई है।तार स्पार्किंग कर गेंहू के खेत में गिर गया जिससे दोनों किसानों के लगभग 10 विश्वा गेहूँ जल कर खाक हो गया।ग्रामीणों ने बाल्टी पानी से आग को बुझाने में सफल रहे।संयोग अच्छा था कि कटाई कर रहे मजदूर देख कर शोर मचाने लगे नहीं तो सैकड़ों विघा गेहू की फसलों के साथ बस्ती भी जल कर खाक हो जाती।