गौरव को किडनैप करने के मामले में विक्की को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 19 जून (शर्मा/सोनू): नगर थाना के प्रभारी संजीव तरमाला, एएसआई बहादुर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने गौरव पुत्र राजिंद्र कुमार के साथ मारपीट करने तथा उसे किडनैप करने के मामले में विक्की पुत्र चरणदास को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया। उसे न्यायाधीश सतीश शर्मा की अदालत में पेश किया गया। एक दिन के पुलिस रिमांड के बाद विक्की को दोबारा अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे जेल भेज देने के आदेश पारित किये। नगर थाना पुलिस ने गौरव पुत्र राजिंद्र कुमार वासी संतनगरी के बयानों पर मुकदमा नं. 109, 2023 धारा 365, 323, 324, 148, 149 व अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस पहले दो आरोपी काबू कर चुकी है। मामले की जांच जारी है।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी।