साढ़े 8 ग्राम हैरोइन आरोपी जस्सी को भेजा जेल
अबोहर, 19 जून (शर्मा/सोनू): नगर थाना के प्रभारी संजीव तरमाला, सीडफार्म चौकी प्रभारी रमेश कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने साढ़े 8 ग्राम हैरोइन आरोपी जसविंद्र सिंह उर्फ जस्सी पुत्र जरनैल सिंह वासी उधम सिंह नगर पक्कासीडफार्म को एक दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया। योग्य न्यायाधीश ने उसे जेल भेज देने के आदेश पारित किये। मिली जानकारी अनुसार नगर थाना पुलिस ने जसविंद्र सिंह उर्फ जस्सी को साढ़े 8 ग्राम हैरोइन सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। नगर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नगर थाना अबोहर में मुकदमा नं. 115, 17.06.23 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
फोटो:1, पुलिस पार्टी व आरोपी।