कांग्रेस की ओर से पुरज़ोर अनुरोध किया

कांग्रेस की ओर से पुरज़ोर अनुरोध किया कि भारत के सपूत सरदार मनमोहन सिंह जी का अंतिम संस्कार व स्मारक स्थापित करना और उनको सच्ची श्रद्धांजलि देने की बात कही। लेकिन गृह मंत्रालय की ओर से निगमबोध घाट के लिए बात सामने आई और स्मारक बनाने की बात को मंजूर कर लिया फिलहाल जगह की बात करें तो वह स्पष्ट नहीं किया कि स्मारक आखिर बनेगी कहां पर? कांग्रेस चाहती थी कि निगम बहुत की जगह राजघाट पर कोई जगह मिले उसे पर भी स्पष्टीकरण साफ तौर पर मिला निगम बोधघाट।।

Related posts

Leave a Comment