जेकेएसएस की मासिक बैठक में 25-25 की टीम बनाने पर दिया जोर!
संवाददाता पीलीभीत!
जनपद के शहर पीलीभीत मोहल्ला तुलाराम निकट गैस चौराहा जन कल्याण सुरक्षा संघ कार्यालय पर पूर्व की भांति महीने के पहले रविवार को जेकेएसएस की मासिक बैठक संपन्न हुई जिसमें महिला जिला अध्यक्ष लक्ष्मी सक्सेना ने कहां कि सभी पदाधिकारी अपनी अपनी कार्यकारणी टीम तत्काल पूरी कर ले और गांव-गांव जाकर हर गांव में सदस्यता अभियान चलाकर 25-25 लोगों की टीम तैयार कर ले जिन जिन गावों में 25-25 लोगों की टीम तैयार हो जाएगी उस गांव में हस्त शिल्प कला एवं लघु उद्योग के अंतर्गत ट्रेनिंग सेंटर खोले जाएंगे जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा नई-नई कलाए सीखने को मिलेगी, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जाएगा इस दौरान कार्यक्रम में रामगुनी पाल जिला संगठन मंत्री महिला अनुराधा मौर्य जिला कार्यकारणी सदस्य महिला गुड्डी रानी ब्लॉक अध्यक्ष महिला ललौरीखेड़ा चन्द्रकान्ता नगर अध्यक्ष महिला सरला बदलानी नगर प्रभारी महिला सुमित्रा गंगवार नगर उपाध्यक्ष महिला माया देवी मौर्य नगर सचिव महिला मिथिलेश शर्मा नगर उपाध्यक्ष महिला गुलाबो देवी नगर सचिव महिला सहित आदि कार्यकर्ता मैजूद रहे! आप देख रहे हैं इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ विशाल यादव की खास रिपोर्ट