आज दिनांक 2 जनवरी 2025 को जनपद शाहजहांपुर की 132 जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर अफगानान में बिजली की समस्याओं को लेकर…!
समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिला उपाध्यक्ष शहाब खान के नेतृत्व में सैकड़ो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय लोगों ने लाइट बिल में गड़बड़ी को लेकर विद्युत विभाग का घेराव कर धरने पर बैठकर नेट विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और लाइट विभाग के अधिकारियों से तत्काल समस्याओ के संविधान करने के लिए बात कही कुछ बिजली के गड़बड़ बिल ठीक भी हो गए और बाकी के दो-तीन दिन का आश्वासन दिया के इनको भी ठीक करवा दिया जाएगा उसके बाद धरना समाप्त किया…!
इस मौके पर जलालाबाद विधानसभा अध्यक्ष सूरजपाल यादव, जिला पंचायत सदस्य रामदास राठौर, तस्लीम अंसारी, सरताज खान, विवेक यादव, कलीम खान अजीम खान सैफी खान राम रहिस यादव श्रीपाल शर्मा शहजाद खान इस्माइल बाबा, पीरदीन यादव हुकम यादव मुक्त राम राठौर, बृजेश शर्मा पप्पू शर्मा शिवराम शर्मा रमेश प्रजापति, वीरभान प्रजापति ओमकार सक्सेना सैकड़ो लोग मौजूद रहे….!
जिला ब्यूरो चीफ प्रवीन यादव इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़