उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत

उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत के थाना क्षेत्र बरखेडा में अपनी पैतर्क जगह पर निर्माण कराना जगहमालिक को पड़ा महंगा।पड़ोसी खेत मालिक ने महिलाओं के साथ जाकर गिरा दी निर्माणधीन दीवार।जबकि उक्त जगह पर निर्माण करने का पीड़ित के पास है न्यायालय का आदेश।फिर भी दवंग नही करने दे रहे निर्माण।पीड़ित ने बरखेड़ा थाने में दी तहरीर।मामला बरखेड़ा थाना कस्बे के गाजीपुर मोड़ का है

 

जिला ब्यूरो चीफ प्रवीन यादव इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ पीलीभीत

Related posts

Leave a Comment