स्क्रिप्ट: बहराइच उत्तर प्रदेश
रिपोर्ट:तनवीर खान
स्लग: कलयुगी भाई ( तंत्रमंत्र के चक्कर मे चचेरे भाई ने की भाई की हत्या)
एंकर: भले ही हम 21वीं सदी में आधुनिकता की तरफ बढ़ रहे हो लेकिन आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में तंत्र मंत्र बेतहाशा हावी है
इसका जीता जागता सबूत जनपद बहराइच में देखने को मिला जहां एक चचेरे भाई ने अपने पुत्र का रोग ठीक करने के लिए तांत्रिक के सहारे अपने ही चचेरे भाई की बलि दे दी/ घटना जनपद बहराइच के नानपारा इलाके की है
विओ- 1- बताया जा रहा है कि परसा गाँव निवासी अनूप वर्मा के बेटे की तबियत अक्सर खराब रहा करती थी/
अपने बेटे को स्वस्थ देखने की चाह में अनूप वर्मा डॉक्टरों का सहारा ना लेकर तांत्रिकों का सहारा लेने लगा/
तांत्रिक जंगली के कहने पर अनूप ने अपने चचेरे भाई विवेक को बहला फुसला कर खेत की तरफ ले गया और फावड़े से काटकर उसकी हत्या कर दी/
अनूप वर्मा ने इस घटना को 23 मार्च की देर शाम को अंजाम दिया/
विओ -2- 8 वर्षीय बालक विवेक की हत्या को लेकर पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही थी/ इस जाँच में पुलिस ने SSB के डॉग स्क्वायड टीम की मदद ली जिसकी वजह से घटना का शिघ्रता से अनावरण किया जा सका/
पुलिस की गिरफ्त में आये तांत्रिक जंगली एवं मुख्य अभियुक्त अनूप ने अपराध को कुबूलते हुए तंत्रमंत्र के चक्कर मे मासूम के हत्या की बात को स्वीकार किया/
इस मामले में पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें पूरी कार्यवाही के साथ जेल भेजा जा रहा है
बाइट – प्रशांत वर्मा पुलिस अधीक्षक बहराइच