उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 02 तस्करों को मय 04 किलो 7.18 ग्राम गांजा एवं 52410 रुपए सहित गिरफ्तारी के संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर शाहजहांपुर महोदय की वाइट। मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अभियुक्त गण 01 अफसर खां उर्फ लल्ला पुत्र सोनू खां निवासी मोहल्ला बीबी ज ई हद्दफ निकट पक्का तालाब 02 सोनू अवस्थी उर्फ पंडित पुत्र लीलाधर अवस्थी निवासी ग्राम घुसगवा थाना निगोही शाहजहांपुर को किया गिरफ्तार।
जिला ब्यूरो चीफ प्रवीन यादव इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़