बहराइच,
स्लग–नो हेलमेट नो फ्यूल को लागू किए जाने के लिए की गई बैठक
गणतन्त्र दिवस 26 जनवरी 2025 से जनपद में ‘‘नो हेल्मेट-नो फ्यूल’’ रणनीति को प्रभावी ढंग से लागू कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु एवं घायलों की संख्या में वृद्धि के प्रति भारत सरकार द्वारा गम्भीर चिंता व्यक्त की गयी है। साथ ही राज्य सुरक्षा परिषद की बैठक में मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए प्रदेश के सभी ज़िलों में प्रभावी कार्यवाही अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये हैं। डीएम मोनिका रानी ने बैठक की बैठक में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि बेहतर समन्वय के साथ व्यापक स्तर पर सम्पूर्ण जनपद में जनजागरूकता कार्यक्रम चलाये ताकि आमजन विशेषकर युवा वर्ग स्वयं से यातायात नियमों का पालन करने तथा टू-व्हील बाईक चलाते समय अनिवार्य रूप से हेल्मेट का प्रयोग करें। डीएम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राथमिक से लेकर उच्च स्तर के शिक्षण संस्थाओं में यातायात नियमों तथा नो हेल्मेट नो फ्यूल रणनीति की जागरूकता हेतु रैली निकाले । इससे न सिर्फ लोग हेल्मेट का प्रयोग करने के लिए प्रेरित होंगे बल्कि लोगों की बेशकीमती जान भी बचेगी। डीएम ने सभी को यह भी सुझाव दिया कि पेट्रोल पम्प पर स्थापित सीसीटीवी कैमरों को पूरी तरह से क्रियाशील रखें ताकि किसी प्रकार के वाद-विवाद में आपको कठिनाई न हो । इस अवसर पर उप जिलाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
ब्यूरो अकरम उस्मान,