गोंडा,

गोंडा,वंदे भारत अमृत महोत्सव शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज टामसन।तिरंगा यात्रा टासन कॉलेज गोंडा से महाराजा देवी भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया बच्चों ने गणेश वंदना गंगा उतरन देशभक्ति गीत निबंध प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता काकोरी नायको पर देशभक्ति नाटक उर्मिला पांडे कि ग्रुप सॉन्ग अरुण सोनकर के कृष्ण रामायण प्रस्तुति कुलदीप कुमार मोइनुद्दीन मयंक राज अंश मौर्य अभिषेक कौशल आदर्श सिंह शिवम वर्मा अभिषेक कौशल सत्यम गुप्ता कृष्णा पांडे अभय पुरूस्कृत किए गए । विद्यालय के अध्यापक राजकरण वर्मा शैलेंद्र मिश्र रमेश विमल राजेंद्र प्रसाद जयंती मोनिका पांडे किरन पांडे शिवप्रसाद एवं समस्त स्टाफ व‌ विद्यालय के छात्र मौजूद रहे । आईए सुनाते हैं विद्यालय के छात्र व स्टाफ ने क्या कहा । मीडिया प्रभारी ऋषभ मिश्रा

Related posts

Leave a Comment