*न्यूज़*……………… *अयोध्या*

*न्यूज़*………………

*अयोध्या*

*महापौर ऋषिकेश उपाध्याय जी से लगाई मदद की गुहार*

=========================================================

*धर्म नगरी अयोध्या में काफी संख्या में खुले हैं कुएं*

जिससे प्रतिदिन कोई जीव जंतु और छोटे-छोटे बच्चे पतंग लूटते वक्त झाड़ी झनखाडो में जाकर के कुएं में गिरने का खतरा बना रहता है।

अगर जनता जनार्दन के द्वारा गौ सेवक रितेश मिश्रा को सूचना मिलता है तो तत्काल मौके पर पहुंचकर इन्सान हो या जानवर उनको जीवित निकालने का प्रयास करते हैं।

जहां पर कुएं में गिरे कई जानवरों एवं इन्सान को जिला प्रशासन की मदद से निकाल चुके हैं।

वहीं पर गौ सेवक रितेश मिश्रा जानकारी देते हुए बताया कि मैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से निवेदन करूंगा की

*सभी थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को अवगत कराएं की अपने क्षेत्रों में जिसके भी जमीन पर खुले कुए हो उससे निवेदन कर के बंद कराया जाए*

क्योंकि बहुत ऐसा मामला देखा गया
किसी लड़की या पुरुष की हत्या करने के बाद लाश को कुएं में फेंक देते हैं।

जिससे पुलिस प्रशासन को ढूंढने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गौ सेवक रितेश मिश्रा

*अयोध्या ब्यूरो रिपोर्ट*

Related posts

Leave a Comment