ब्रेकिंग न्यूज़
विवादों में फंसे गन्ना सेंटर मुखलिसपुर गांव में नया स्थान पर सेंटर शुरू किया गया
तहसील रिपोर्टर
यज्ञराज मौर्य
धौराहरा क्षेत्र के अंतर्गत मुखलिसपुर इस वर्ष में संचालन के पहले पुराने स्थान को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश था इसीलिए नए स्थान की मांग की जा रही थी लेकिन मामला आया था कि ना पुराने वाले सेंटर छोड़ने को तैयार थे जिसमें व्यक्तियों ने उसका विरोध किया और नया स्थान पर लगाने के लिए प्रशा इसीलिए मिल वालों ने चुनाव कराकर दो पक्षों में चुनाव हुआ इसके बाद नया स्थान पर गन्ना कांटा संचालन हो सका मुख्य अतिथि राकेश कुमार तिवारी प्रधान प्रतिनिधि सैंडोरा कला एवं ग्राम प्रधान मुखलिसपुर श्री रमेश वर्मा अनूप कुमार रामजीत अवधेश वर्मा मास्टर शिव गुलाम और पहलाद मनोज राकेश राम भूषण राजेश एवं सहायक गन्ना अधिकारी मन्नू सिंह श्री राम शंकर वर्मा आदि मौजूद रहे