कस्बा चौकी कर्नलगंज के सिपाही का रेल विभाग में स्टेशन मास्टर के पद पर हुआ चयन

कस्बा चौकी कर्नलगंज के सिपाही का रेल विभाग में स्टेशन मास्टर के पद पर हुआ चयन

 

ब्यूरो रिपोर्ट दुर्गेश जायसवाल

 

 

कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली के कस्बा पुलिस चौकी कर्नलगंज पर तैनात एक सिपाही ने रेलवे की परीक्षा उत्तीर्ण की है। जिससे स्टेशन मास्टर के पद पर उसका चयन किया गया है। कस्बा पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही रविंद्र कुमार ने रेलवे भर्ती की परीक्षा दी थी, जिसमें उसे सफलता मिली है। रविंद्र कुमार ने बताया कि उसका चयन स्टेशन मास्टर के पद पर हुआ है। जहां 11 अप्रैल को ज्वाइन करने की तिथि निश्चित की गई है। रविन्द्र कुमार जनपद अम्बेडकर नगर ग्राम गोपीपुर सुभागपुर के निवासी हैं। उनके पिता मिथिलेश कुमार एक किसान हैं। वह वर्ष 2018 से सिपाही के पद पर तैनात हैं,अब उन्हें रेलवे विभाग में स्टेशन मास्टर बनने का मौका मिला है। उनके चयन पर चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा, प्रभारी कोतवाल सीपी सिंह, सिपाही विकास यादव, अभय यादव, जय सिंह, रामवीर यादव, आलोक कुमार, संदीप कुमार सहित कोतवाली व चौकी के अनेकों पुलिसकर्मियों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।

Related posts

Leave a Comment