ब्रेकिंग न्यूज
बहराइच
अंजली लखमानी को पुत्रियों ने दी मुख्य अग्नि
बहराइच- कहते है कि लड़कियां लड़को से कम नही इसी कहावत को सच कर दिखाया पीपल तिराहा स्थित क्लासिक बेकर्स के मालिक गोपाल दास लखमानी लड़कियों ने हुआ ये गोपाल दास लखमानी की पत्नी अंजली लखमानी की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई जिनका अन्तिम संस्कार शहर के त्रिमुहानी घाट पर किया गया जहाँ पर अंतिम संस्कार के समय गोपाल दास की तीनों पुत्रियों अन्नतिका लखमानी,जय श्री लखमानी व वाणी लखमानी ने अपनी स्वर्गीय माता की अर्थी को काँधा दिया व मुख्य अग्नि भी दी जिसे देखकर लोगो ने कहा कि ये देखिए लड़कियां लड़को से कम नही बता दे कि श्री गोपाल दास को तीन पटरियां है कोई पुत्र नही इसी कारण लड़कियों ने अपनी माँ को मुख्य अग्नि दी
इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ के संवाददाता अनिल कुमार सोनी की रिपोर्ट