*#न्यूज फ्लैश अयोध्या#*

*#न्यूज फ्लैश अयोध्या#*

*जहां एक तरफ सूबे की योगी सरकार कानून की बात करती है?*
#########################
*वहीं दूसरी तरफ अड़ियल रवैया के थाना प्रभारी मनोज कुमार यादव के द्वारा खेला गया बड़ा खेल?*
==========================
*मिल्कीपुर खंडासा*
यह मामला कहीं और का नहीं जनपद के खंडासा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बकचुना गांव का है।

जहां के निवासी 12 वर्षीय रंजीत पुत्र कमलेश का शव बीते शनिवार की शाम घर से कुछ ही दूरी पर छप्पर की (झोपड़ी) के बड़ेरी से लगे बांस से लटका हुआ शव ग्रामीणों को दिखाई दिया,

वहीं ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को छप्पर की बड़ेर से लगे बांस से रंजीत को लटके होने की सूचना चौकी प्रभारी खण्डासा अश्वनी कुमार सिंह को दी तत्काल आनन-फानन चौकी प्रभारी ने मय पुलिस बल के साथ पहुंचे मौके पर,

जहां शव को कब्जे में लेते हुए पंचायत नामा भराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।

*वहीं सबसे बड़ी बात मृतक की माता मीडिया के सामने मुखातिब होते हुए थाना प्रभारी मनोज यादव पर लगाया गंभीर आरोप और बताया मुझे यहां थाने पर बैठाया गया और उधर जानवरों की भांति जेसीबी के माध्यम से मेरे मृतक पुत्र को जानवरों की भांति रात्रि में दफना दिया गया*

मृतक बालक रंजीत की मां धनराजी की तहरीर पर अड़ियल रवैये के थाना प्रभारी द्वारा मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया।

*जिसकी जानकारी जब भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार शास्त्री,जिला प्रवक्ता सुल्तानपुर मुकेश कुमार राजवंशी,जिला अध्यक्ष भीम आर्मी संजय रावत एवं हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष सत्य प्रकाश मिश्रा,जिला युवा मोर्चा बबलू तिवारी,जिला उपाध्यक्ष राजेश पाल,जिला संगठन मंत्री राम मूरत समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण जब आज पुलिस प्रशासन से आरपार की ठानी तो*

आनन-फानन में थानाध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने मृतक बालक की मां धनराजी की तहरीर पर गांव की ही मुस्लिम महिला शाहनाज पत्नी शईद उर्फ गनेशी के खिलाफ धारा 302, 323, 504, 506, आईपीसी व 3 (2)5 एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी

अब देखने की बात है कि ऐसे अड़ियल रवैये के थाना प्रभारी के ऊपर जिला प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है या फिर की जाती है मामले पर लीपापोती

*अयोध्या ब्यूरो रिपोर्ट*

Related posts

Leave a Comment