*लखनऊ के चारबाग़ नाका थाना अंतर्गत नत्था चौकी के पास ई रिक्शा चालकों का आतंक अमीनाबाद हो या चारबाग हर जगह पर ई रिक्शा चालक का आतंक एक बिमारी की तरह फैलता ही जा रहा है*।
जबतक योगी आदित्यनाथ जी इन लोगो पर कार्यवाही नहीं करेंगे तब तक स्मार्ट सिटी नहीं बन पाएगा ये ई रिक्शा वाले लैन डोरी लगाकर बीच रोड पर खड़ा करते हैं ई रिक्शा वहीं दूसरी तरफ शाशन प्रशासन को टैगा दिखाते नजर आ रहे हैं ई रिक्शा वाले ,।
लखनऊ से नबी अहमद मोहित राठौर कि रिपोर्ट इंडिया एक्सप्रेस न्यूज