हाथरस: वन विभाग टीम ने 10 फीट लंबे अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
जनपद हाथरस के थाना चन्दपा क्षेत्र RBI कोल्ड स्टोरेज के पास अजगर दिखाई दिया
जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से वन विभाग टीम अजगर को पकड़ने में सफल रही
वन विभाग द्वारा अजगर को पकड़ने पहुंची टीम
रेस्क्यू प्रभारी आशीष त्रिपाठी से जानकारी लेने पर बताया लगभग 10 फीट लंबा और 15 से 20 किलो वजन का अजगर था जिसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है
मौके पर पहुंची टीम में रेस्क्यू प्रभारी आशीष त्रिपाठी, सुखपाल रामगोपाल आदि वनकर्मी पकड़ कर ले गए और अजगर को सुसायत नगर वन सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया
घटना के बाद ग्रामीणों में चर्चा बनी हुई है कि वन विभाग टीम समय से नहीं पहुंचती तो अजगर अपना किसी को शिकार बन सकता था और गंभीर मामला बन सकता था
हाथरस से अर्जुन सिंह ब्यूरो रिपोर्ट