गोंडा , बिजली गिरने से युवक की मौत खोड़रे थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत केशव नगर ग्रंट लौटनवा में बिजली गिरने से अमित वर्मा उर्फ छोटू 28 की मौत हो गई मौके पर साथी अजीत भी चपेट में आने से झुलस गया दोनों युवक खेत में ट्राली पर गन्ना लाद रहे थे कि अचानक बारिश होने लगी तेज चमक के साथ बिजली गिर गई इसकी चपेट में दोनों आ गये दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभन जोत लाया गया । सीएचसी प्रभारी डॉक्टर तरुण वर्मा ने बताया कि बिजली गिरने से अमित उर्फ छोटू गंभीर उसे गए थे इसके कारण उनकी मौत हो गई है । उप निरीक्षक राकेश चौधरी ने बताया कि परिजन पोस्टमार्टम नहीं करना चाहते हैं पंचनामा करवा कर शव परिजन को सौंप दिया । मीडिया प्रभारी ऋषभ मिश्रा।
Related posts
-
बागपत में मनाई गई इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जनक डाक्टर काउंट सीजर मैटी की 216 वीं जयंती
बागपत में मनाई गई इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जनक डाक्टर काउंट सीजर मैटी की 216 वीं जयंती... -
11साल की बच्ची के ऊपर अचानक तेंदुआ ने किया हमला,गंभीर हालत में चल रहा इलाज।*
*11साल की बच्ची के ऊपर अचानक तेंदुआ ने किया हमला,गंभीर हालत में चल रहा इलाज।* ... -
सीधी में है यह भूत बंगला*
*सीधी में है यह भूत बंगला* _*पल भर में गायब हो जाता है यह ट्रेडर्स, लाखों...