लखनऊ ऐशबाग पीली कालोनी स्थित शिव मंदिर पार्क में आज राज्य सभा सांसद एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा का जन्म दिन भाजपा कार्यकताओं व क्षेत्रीय नागरिकों ने बड़े ही धूमधाम से मनाया व मध्य विधान सभा मण्डल अध्यक्ष का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय सभासद संदीप शर्मा द्वारा क्षेत्र में कराये गये कार्य के पत्थरों का शिलान्यास डा० दिनेश शर्मा ने किया। व गरीब बेसहारा लोगों को कम्बल वितरण व तहरी भोज का आयोजन किया गया।
डा0 दिनेश शर्मा ने मध्य विधान सभा नव निर्वाचित मण्डल अध्यक्ष अनिल कुमार कश्यप, मनोज रस्तौगी, सुविंद प्रवीन कंचन, धर्मेन्द मिश्रा को फूल माला व अंग वस्त्र से सम्मानित किया। व पांच सफाई कर्मचारियों के अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ऐशबाग वार्ड पार्षद संदीप शर्मा, वशीरगंज वार्ड पूर्व पार्षद शाशी गुप्ता, पूर्व पार्षद ऐशबाग साकेत शर्मा , भवानीगंज वार्ड पर्व पार्षद सन्तोष राय, अखिल भारतीय पत्रकार एसोशिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र मिश्रा, प्रदेश कोषाध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा, लखनऊ जिला अध्यक्ष संजय सक्सेना समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
वरिष्ठ संवाददाता संजय सक्सेना के साथ अजय मिश्रा की रिपोर्ट