*सीधी में है यह भूत बंगला*
_*पल भर में गायब हो जाता है यह ट्रेडर्स, लाखों रुपए का होता है यहां काम*_
अमित श्रीवास्तव।
सीधी जिले के भूत बंगले की इन दिनों काफी चर्चा हो रही है यह एक ऐसा मकान है जो की एक पल में गायब हो जाता है और दूसरे पल बन जाता है। इस भूत बंगले में अर्पिता ट्रेडर्स नामक नाम संचालित है। अक्टूबर के महीने में यह भूत बंगला सरपंच और सचिव को दिखाई दिया था। जो 5 दिन तक सरपंच सचिव और रोजगार सहायक को दिखाई दिया और उसके बाद वह अचानक फिर से गायब हो गया।
हालांकि उस भूत बंगले को ढूंढने की गांव वालों ने काफी कोशिश की लेकिन फिर भी उसे ढूंढा नहीं जा सका। न जाने कहां अर्पिता ट्रेडर्स अचानक गायब हो गया जिसका कोई आज तक पता नहीं चला। हलाकि जानकारी की बात करें तो 5 दिन अगर छोड़ दे तो उसके पहले भी वह भूत बंगला कहीं दिखाई नहीं दिया था। अब इस बंगले की कहानी सर नाम हो गई है और इसे लोगों ने अब ढूंढने के लिए पुलिस तक का सहारा लेने के लिए अब जरूरत महसूस होने लगी है।
दरअसल यह पूरा मामला सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गैवटा है। जहां सरपंच सचिव के द्वारा पंचायत दर्पण के एक पोर्टल में ब्लर फोटो को अपलोड किया गया है। इस फोटो में हजारो रुपए नहीं बल्कि लाखों रुपए की राशि लिखी हुई है लेकिन वह किस वजह से निकल गई है इसकी जानकारी किसी को नहीं है। इसके अलावा यह जो अर्पिता ट्रेडर्स है वह बंगला कुसमी क्षेत्र में कभी दिखाई ही नहीं दिया अभी तक वह सिर्फ कागजों में ही दिखाई देता है। इस नाम की दुकान कहीं कुसमी क्षेत्र में संचालित नहीं है।
लेकिन जब इस संबंध में दिनेश सिंह जैयस के जिला अध्यक्ष से बात की गई। तब कुछ बातें समझ में आनी शुरू हुई उन्होंने बताया कि यह जो गैवटा पंचायत मे बिल लगाया गया है वह पूरी तरीके से इल्लीगल है। क्योंकि इसमें पारदर्शिता बिल्कुल भी नहीं है जिस ऐप का इस्तेमाल करके लोगों के सामने पार्दशिता यहां रखा जाता है उस ऐप में ब्लर फोटो को लगाया जाता है जिसके बाद लोगों को सही जानकारी नहीं मिल पाती।मेरे पास वहां के लोगो की शिकायत आयी है मै भी देखा तो पार्दर्शिता नियम का उल्लघंन सचिव कर रहे है।इसकी जांच करके अधिकारियो को कार्यवाही करनी चहिये इस संबध मे मै उच्च अधिकारियो से बात भी करूंगा।
बिल ब्लर फीड करने की जानकारी आपके द्वारा भेजी गई है इसकी जांच कर कार्यवाही भी करेंगें।
ज्ञानेन्द्र मिश्रा
सीईओ कुसमी