Sunny Haridwar News 8791204683 

Sunny Haridwar

News 8791204683

 

*कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार*

*दिनांक 04/03/2024*

 

*ज्वालापुर पुलिस व एसएसबी द्वारा संयुक्त रूप से कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र अंतर्गत किया गया फ्लैग मार्च*

 

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश के क्रम में आज दिनांक 4.3.2024 को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत ज्वालापुर क्षेत्र में ज्वालापुर पुलिस 721 बी संयुक्त समवाय 42वी वाहिनी एसएसबी के द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर लोगों में चुनाव के प्रति विश्वास दिलाने हेतु तथा लोगों में मतदान संबंधी किसी प्रकार का यदि कोई भय आदि हो उस भय से निजात दिलाने के लिए फ्लैग मार्च किया गया।

 

*नाम पुलिस बल*

1. सहायक कमांडेंट श्री सुनील कुमार शांति एसएसबी

2. वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश बिष्ट कोतवाली ज्वालापुर

3. उप निरीक्षक आशीष नेगी कोतवाली ज्वालापुर

4. उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी कोतवाली ज्वालापुर

5. उप निरीक्षक प्रदीप कुमार कोतवाली ज्वालापुर

6. उपनिषद वजिंदर सिंह नेगी कोतवाली ज्वालापुर

7. अपर उप निरीक्षक अनिल सैनी कोतवाली ज्वालापुर

8. उप निरीक्षक लखपत सिंह एसएसबी

9. इसके अतिरिक्त एसएसबी कोतवाली ज्वालापुर के अन्य कर्म गण जा

Related posts

Leave a Comment