Sunny Haridwar News 8791204683  हरिद्वार

Sunny Haridwar

 

News 8791204683

हरिद्वार

 

 

हरिद्वार यातायात व्यवस्था फेल

 

हरिद्वार से पीयूष वालिया की अभी न्यूज़ इंडिया के लिए खास रिपोर्ट

 

हरिद्वार में उमड़ी कांवड़ियों की भीड़ से यातायात व्यवस्था फेल हो गई। शनिवार की देर रात से ही शहर में वाहनों का दबाव बढ़ने लगा। सुबह होते ही शहर में जबरदस्त जाम लग गया। हाईवे से लेकर शहर की गलियों में भी वाहन फंस गए। जिससे वाहन सवारों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

रविवार की सुबह तड़के से ही हरिद्वार में जाम लगना शुरू हो गया था। सिंहद्वार से लेकर मोतीचूर तक जाम पे जाम ने लोगों को परेशान करके रखा। शंकराचार्य चौक, तिरछा पुल, चंडीगढ़ चौक दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग के समीप, वीआईपी घाट से लेकर दूधाधारी चौक तक वाहन जाम में फस रहे।

दूधाधारी चौक से लेकर सप्तऋषि चेक पोस्ट तक वाहन रेंग रेंगकर चलते रहे।हरिद्वार के हाईवे के कई पॉइंट बिल्कुल जाम हो गए। हरिद्वार पुलिस के लिए ट्रैफिक की स्थिति संभालना मुश्किल हो गई

Related posts

Leave a Comment