84 हजार लोगों के कनेक्शन काटने की तैयारी, आज ही चेक कर लें अपना बिजली बिल
पावर कॉर्पोरेशन ने सहारनपुर मंडल के 84 हजार उपभोक्ता चिन्हित किए हैं। ये सभी वो उपभोक्ता हैं जिनका बिजली बकाया है। इन सभी को नोटिस जारी किया गया है। अब इनके बिजली कनेक्शन काटने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में साफ है कि सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली के 84 हजार उपभोक्ताओं की बिजली कट सकती है।
पांच हजार से अधिक बकाया बिल तो कभी भी गुल हो सकती है बत्ती
अगर आप सोच रहे हैं कि आपका बिजली अधिक बकाया नहीं है तो आप गलती पर हैं। दरअसल अब कॉर्पोरेशन महज पांच हजार रुपये के बकाए पर भी बिजली काट रहा है। कुछ मामलों में तो कॉर्पोरेशन महज दो हजार रुपये पर ही बिजली कनेक्शन काट रहा है। ऐसे में अगर आपका भी बिजली बकाया है तो अपने बकाए बिल का भुगतान कर दें वर्ना आपके घर की बत्ती किसी भी समय गुल हो सकती है।
मंडल में 7.33 लाख उपभोक्ताओं पर है बकाया
सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली में 7.33 लाख उपभोक्ता ऐसे हैं जिन पर कॉर्पोरेशन का 2 हजार 129 करोड़ रुपये बकाया है। इनमें से सबसे अधिक बकाया सहारनपुर के उपभोक्ताओं पर है। सहारनपुर में 3.51 लाख उपभोक्ता हैं जो बड़े बकाएदार हैं। आपको बता दें कि सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली में 14 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ता हैं।