ब्रेकिंग ओयल :- कल से ही मीडिया ग्रुपों पर साप्ताहिक बंदी को लेकर लगातार न्यूज़ प्रेषित की जा रही थी!ओयल पुलिस द्वारा आज सुबह से ही नगर पंचायत स्टाफ के साथ में बंदी को सफल बनाने हेतु काबिले तारीफ प्रयास करते हुए सफल बनाया! शाम को गस्त के दौरान निरीक्षक अजीत कुमार, ओयल चौकी इंचार्ज लल्ला गोस्वामी, कस्बा खीरी इंचार्ज लाल बहादुर मिश्र, सिपाही सत्येंद्र, सिपाही जुबेर, सिपाही सुमित सागर, सिपाही पंकज नीरज ने कस्बे में पैदल गस्त करते हुए सुरक्षा के लिहाज से चेकिंग की! आपको बताते चलें जब से निरीक्षक अजीत कुमार व चौकी ओयल प्रभारी लल्ला गोस्वामी ने चार्ज संभाला है तब से अपराधों पर अंकुश लगता हुआ दिखाई पड़ रहा है! ओयल पुलिस कार्य शैली की जितनी भी तारीफ की जाए वह काम है क्योंकि वर्तमान समय में चौकी ओयल में स्टाफ की काफी कमी है इसके बावजूद भी ओयल पुलिस बखूबी से अपने कार्य को कर रही है जिससे जनता का विश्वास पुलिस के प्रति बढा है!
Related posts
-
बहराइच
बहराइच, स्लग–नो हेलमेट नो फ्यूल को लागू किए जाने के लिए की गई बैठक... -
लखनऊ
लखनऊ में रविवार को अखिल भारतीय पत्रकार एसोसिएशन द्वारा आयोजित शपथ सम्मान एवं सेमिनार समारोह में... -
उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले...