*बाल विवाह पर पूरी तरह से लगाई जाए रोक – सीडीओ
गोण्डा,कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मौली ने जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक ली जिसमें उन्होंने कई बिंदुओं पर समीक्षा की। उनके द्वारा बाल विवाह, बाल श्रम उन्मूलन, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, निराश्रित महिला पेंशन सहित कुल 24 बिंदुओं पर समीक्षा की। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद में बाल विवाह पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए। इस बारे में लोगों के बीच जागरूकता फैलाई जाए जिससे कि लोग बाल विवाह होने से पूर्व ही पुलिस तक सूचना पहुंचा दें। उन्होंने श्रम विभाग को निर्देश दिए कि वह दूरदराज इलाकों में छापेमारी कर बालश्रम में लिप्त बच्चों को छुड़वाएं एवं बाल श्रम से मुक्त कराये गये बच्चों का नियमानुसार पुनर्वासन कराने तथा शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने के भी निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि बाल श्रम से छुड़ाए गए बच्चों को स्कूल भेजा जाए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।_संवाददाता ऋषभ मिश्रा ।