जिला ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार

जिला ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार

एक बार फिर सभी का आशियाना छीन लिया शारदा नदी ने

आपको बताते चलें उत्तर प्रदेश जिला लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर
फिर एक बार शारदा ने मचाई ताबड़तोड़ तबाही जिससे पहाड़ों पर हो रही झमाझम बारिश के चलते
शारदा नदी ने फिर एक बार लखीमपुर खीरी लखीमपुर से कुछ किलोमीटर दूर पर शारदा नदी मचा रही है तबाही लोगों को घर से भी घर कर रही है

वहीं पर लोग पलायन कर भाग रहे हैं

आप आपको दिखाई चलें की पलायन करने वाली आसियानों को घर से बेघर करने वाले लोगों से एक बार मुलाकात करते हैं उन्हें की

हम आप सभी को सुनते हैं जिससे हजारों एकड़ शारदा नदी ने निकाल लिया जमीन अहरण गांव को शारदा ने तबाह कर रख दिया है
लोग घरों से पलायन कर रहे हैं सभी को उन्हीं की जुबानी सुनते हैं कैसे लोग अपना दुख दर्द मीडिया के सामने सुन रहे हैं
जिससे सैकड़ो एकड़ जमीन कट गई और बेघर हो गए हैं लोगों को दो वक्त की रोटी नहीं मुनासिब हो रही है

इससे लोगों का कहना है की सरकार जागे तो दे रही है पर रास्ता नहीं है हम कहां निकले और कैसे शादी में हमारे दरवाजे पर गाड़ी आए और कैसे हम लोगों को रास्ता मिले इससे कई बार लोगों का कहना है विधायक जी से भी कह चुके हैं माननीय विधायक जी ने आश्वासन दिया था कि हम रास्ता जल्द से जल्द कर देंगे

अहिराणा निवासी सभी की सुनते हैं जुबानी बाढ़ पीड़ितों से

Related posts

Leave a Comment