वार्षिक खेल समारोह सफलतापूर्वक संपन्न*
23 दिसंबर दिन सोमवार को गोंडा के फुलवारी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया।
3 दिवसीय खेल उत्सव के अंतिम दिन 250 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया खेल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि रहे लेफ्टिनेंट कर्नल रणयोध सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल तिवारी, डॉक्टर अल्का पांडे एससीपीएम कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज, गोंडा , प्रोफेसर रवींद्र कुमार प्राचार्य श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, चंद्रशेखर परियोजना निर्देशक, प्रोफेसर डॉ आर बी बघेल, डॉ शिवांगी राज, विद्यालय के अध्यक्ष श्री वीर विक्रम सिंह और अधीक्षिका श्रीमती मालती सिंह प्रबंधिका श्रीमती नीता सिंह एवं विद्यालय के सचिव श्रीमान क्रांति सिंह के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके हुई | कार्यक्रम का संचालन स्कूल की समन्वयिका श्रीमती सौम्या द्विवेदी ने किया जिसमें कक्षा 9 की छात्राओं के द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति हुई | मुख्य अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल छात्रों के बीच दृढ़ता, नेतृत्व, अनुशासन और खेल भावना जैसे प्रमुख जीवन कौशल को प्रोत्साहित करने का एक माध्यम है। खेल हमारे शैक्षिक दृष्टिकोण का महत्वपूर्ण हिस्सा है। आज के कार्यक्रम में कक्षा चार के विद्यार्थियों के द्वारा योग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया,कक्षा 6 के विद्यार्थियों द्वारा अद्भुत,अविस्मरणीय, अकल्पनीय मानव श्रृंखला बनाने का प्रोग्राम किया गया, कक्षा 9 के बच्चों ने लाठी के साथ अपनी प्रतिभा दिखाने का कार्यक्रम प्रस्तुत किये. मीडिया प्रभारी ऋषभ मिश्रा