*Lucknow*. Nabi Ahmad* लखनऊ के अमीनाबाद थाने के कृष्ण वीर थाना इंचार्ज के नेतृत्व में किया गया पैदल गश्त जहां जाम की स्थिति को देखते हुए लोग आए दिन हो रहे हैं लोग परेशान वहीं ई रिक्शा चालक पर नहीं कसी जा रही है लगाम नहीं बन्द कराए जा रहे हैं भीड़ भाड़ वाले रास्तों से ई रिक्शा वहीं रोज पैदल करते हैं अमीनाबाद थाने के सभी मेहनती आफिसर व उनकी टीम जाम की स्थिति खत्म कराने को जहां योगी आदित्यनाथ जी स्माट सिटी बनाने का सपना देख रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उनके सपनों पर पानी फेरते हुए नज़र आते हैं ये जाम लगाने वाले ई रिक्शा चालक*अमीनाबाद हो आलमबाग , चारबाग़ निशांतगज,चौक नक्खास,जैसी जगहों पर बीच रोडो पर खड़े करके भरते हैं सवारी जगह न होने पर महिलाओं को आगे की सीट पर बैठा कर चलाते हैं अपना ई रिक्शा,। देखना अब ये क्या रंग लाएगी मेहनती पुलिस आफिसर की मेहनत रंग क्या ख़त्म होगे ई रिक्शा,,,,,,,,,,,
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...