*ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच*
जनपद बहराइच के कोतवाली नानपारा में आए हुए हैं एस एच ओ श्री हेमंत गौड़ जी का कोतवाली नानपारा में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की टीम ने दीपक श्रीवास्तव जी के अगुवाई में दीपक भैया जी के टीम व उनके तमाम कार्यकर्ता गण एकत्रित होकर बजरंग दल की तरफ से फूल माला फोटो देखकर एसएचओ श्री हेमंत गौड़ जी का स्वागत सम्मान किया वैसे बात किया जाए तो एस एच ओ श्री हेमंत गौड़ जी जनपद बहराइच के कई थानों में रह चुके हैं और उनका रवैया भी बहुत अच्छा रहा है और हर एक लोगों से मिलने जुलने वाले अधिकारी भी हैं वहीं कोतवाली नानपारा में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और कई मीडिया के लोग स्वागत समारोह में शामिल रहे इसी मौके पर दीपक श्रीवास्तव जी के अगुवाई में देवीपाटन मंडल विभाग अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव, उदल कुमार नगर अध्यक्ष रिसिया उमेश कुमार शर्मा इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल संरक्षक, रमेश चंद्र, बंसराज तिवारी, सूरज यादव, बालकराम, दिनेश कुमार, शारदा प्रसाद बीडीसी, गोपी चंद्र ठाकुर, प्रसाद गोबरे सिंह, फेरन सिंह, राकेश चौहान, आदि तमाम लोग इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट*