विकासखण्ड धौरहरा में ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता कार्यक्रम का हुआ आयोजन ।।
नेहरू युवा केंद्र लखीमपुर खीरी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में विकासखंड धौरहरा के बीआरसी ग्राउंड में कस्तूरबा प्रांगण में दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मधुरेश पाण्डेय के नेतृत्व में किया गया जिसका शुभारंभ कस्तूरबा की शिक्षिका के द्वारा ,कबड्डी, वालीबाल, खो-खो एवं रस्साकसी आदि विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई। कबड्डी में कस्तूरबा जूनियर टीम, जय मिश्रा कोचिंग सेन्टर कबड्डी क्लब,सनराइज एकेडमी ,जायसवाल कोचिंग की टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें विजेता टीम जय मिश्रा कबड्डी क्लब व उप विजेता जायसवाल कबड्डी ब्रिगेड की टीम रही।वालीबॉल में सनराइज एकेडमी, जय मिश्रा वालीबाल क्लब,कस्तूरबा विद्यालय की टीमो ने प्रतिभाग किया जिसमें कस्तूरबा विजेता जबकि जयमिश्रा वालीबाल क्लब उपविजेता रही। खो खो में परम शक्ति , स्पीडोराइटर, खो खो किंग, वीरंगना हिल, कस्तूरबा फाइटर की टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें परमशक्ति विजेता व ,कस्तूरबा हिल उपविजेता रही। रस्साकशी में किंग्स इलेवन, सनराइजर्स, जोधाशक्ति , डेयर डेविल्स टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें स्पीडोरायटर विजेता व जोधाशक्ती उपविजेता रही। सभी विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र मेडल ट्राफी सांसद रेखा वर्मा एवम विधायक श्री विनोद शंकर अवस्थी ,,सुदीप निगम, खण्ड शिक्षा अधिकारी आशीष पांडेय जी के कर कमलों द्वारा प्रदान किए गए। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका शोभित तिवारी ,विनोद जायसवाल जय मिश्रा,कस्तूरबा की खेल शिक्षिका, योगेश योगी जितेंद्र दीक्षित,रोहित तिवारी का सहयोग रहा