ब्रेकिंग ओयल :- कल से ही मीडिया ग्रुपों पर साप्ताहिक बंदी को लेकर लगातार न्यूज़ प्रेषित की जा रही थी!ओयल पुलिस द्वारा आज सुबह से ही नगर पंचायत स्टाफ के साथ में बंदी को सफल बनाने हेतु काबिले तारीफ प्रयास करते हुए सफल बनाया! शाम को गस्त के दौरान निरीक्षक अजीत कुमार, ओयल चौकी इंचार्ज लल्ला गोस्वामी, कस्बा खीरी इंचार्ज लाल बहादुर मिश्र, सिपाही सत्येंद्र, सिपाही जुबेर, सिपाही सुमित सागर, सिपाही पंकज नीरज ने कस्बे में पैदल गस्त करते हुए सुरक्षा के लिहाज से चेकिंग की! आपको बताते चलें जब से निरीक्षक अजीत कुमार व चौकी ओयल प्रभारी लल्ला गोस्वामी ने चार्ज संभाला है तब से अपराधों पर अंकुश लगता हुआ दिखाई पड़ रहा है! ओयल पुलिस कार्य शैली की जितनी भी तारीफ की जाए वह काम है क्योंकि वर्तमान समय में चौकी ओयल में स्टाफ की काफी कमी है इसके बावजूद भी ओयल पुलिस बखूबी से अपने कार्य को कर रही है जिससे जनता का विश्वास पुलिस के प्रति बढा है!
Related posts
-
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
गोंडा,
गोंडा,फुलवारी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 3 दिन चलने वाले... -
महाकुंभ यात्रा का किया जोशीला स्वागत
महाकुंभ यात्रा का किया जोशीला स्वागत हाथरस सादाबाद स्थानीय आगरा रोड स्थित अग्रसेन सेवा सदन...