हाथरस:-हतीसा पुल के पास सड़क हादसे में हुई तीन की मौत
हाथरस के थाना हाथरस गेट क्षेत्र के हतीसा पुल के पास हुआ सड़क हादसा
सूचना पर पुलिस व फायर टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य करते हुए ट्रक के नीचे दबे लोगों को निकलवाया गया,जहां दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसको उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया, उपचार के दौरान उक्त घायल व्यक्ति की भी मृत्यु हो गई है । *(1)* विजयपाल पुत्र नाथूराम निवासी खजुरिया थाना मुरसान हाथरस उम्र 40 वर्ष
*(2)* रेशमी देवी पत्नी नाथूराम निवासी उपरोक्त उम्र 65 वर्ष
*(3)* रामवीर सिंह पुत्र चौक सिंह निवासी रेलवे कॉलोनी बाद राची बागर मथुरा उम्र 33 वर्ष मूलनिवासी गांव बैरनी एटा
पुलिस द्वारा मृतकों शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवाया गया ।
पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा व अन्य अधिकारियों द्वारा भी घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के बारे में विस्तृत जानकारी की गई तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
घटना के संदर्भ में थाना हाथरस गेट पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। मौके पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है। यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।
हाथरस से अर्जुन सिंह