गोंडा

गोंडा,टीन सेट में धरना दे रहे व्यक्ति हुआ गायब प्राथिनी सत्यावती निर्मल उर्फ निरघू निवासी ग्राम नई कॉलोनी माजरे अकोहरी थाना परसपुर जनपद गोंडा के भूमी दिनांक 8/11 /2024 में को समय लगभग सुबह 8:00 बजे अभिषेक सिंह पुत्र बुझारत सिंह गुलाब चंद्र पुत्र तेलुगु व गुलाबचंद की पत्नीव चंद्र प्रकाश उर्फ पिंटू अभिमन्यु सिंह पुत्र राम अवध सिंह पता उपरोक्त के सभी लोगों से विवाद जमीन के बारे में हुआ था जिसको लेकर प्राथिनी के पति साह परिवार सहित गोंडा कलेक्टर आहत होकर अनिश्चितकालीन धरना बैठे थे 8.12.2024 को समय लगभग 4:00 बजे शाम के चाय पीने चौराहे की तरफ गए थे इस समय से गायब है फोन भी बंद जा रहा है कोई पता नहीं लग रहा है मुझे इसी सभी लोगों पर विश्वास है कि अगुआ कर लीए है. प्राथिनी जाकर थाने तहरीर दी है. मीडिया प्रभारी ऋषभ मिश्रा

Related posts

Leave a Comment