गोंडा, सोमवार सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी जी कॉलेज गोंडा में रेडियो ज्ञानस्थली 89.6 FM की स्थापना के द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर दो साल बेमिशाल कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया. सर्वप्रथम महाविद्यालय की संगीत विभाग की शिक्षिका श्रीमती किरन पाण्डेय के निर्देशन में छात्राओं ने सभी अतिथियों एवं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया. तत्पश्चात महाविद्यालय की प्रचार्या डा. आरती श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया. योग विभाग की शिक्षिका समता धनकानी के निर्देशन में छात्राओं ने योग के माध्यम से योगशाला कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कर्नल डा. विकास श्रीवास्तव, डा. आनंदिता रजत, श्रीमती रंजना बंधू, डॉक्टर नीलम छाबडा, डॉक्टर त्रिलोचन सिंह, डॉक्टर अलोक श्रीवास्तव, डॉक्टर अभय श्रीवास्तव, शिवमूर्ति मिश्र, प्रीती मलिक, दुर्गा प्रसाद चतुर्वेदी, डा. सी एम् त्रिपाठी, डॉक्टर ममता त्रिपाठी, संत कुमार त्रिपाठी, अलका पाण्डेय बैजनाथ पाल, श्रीमती किरन सिंह, अमित श्रीवास्तव, नेहा भारद्वाज, रंजीत तिवारी, कृष्ण शर्मा तथा डॉक्टर सीमा श्रीवास्तव, डॉक्टरआशु पाण्डेय, डॉक्टर मौसमी सिंह, डॉक्टर नीतू सिंह, रश्मि द्विवेदी, अन्नू उपाध्याय, सुनीता पाण्डेय , सुनीता मिश्र,प्रियंका तिवारी, डॉक्टर कुमकुम एवं तमाम लोग उपस्थित रहे मीडिया प्रभारी ऋषभ मिश्रा