*CRPF*,,,,,,,,,,,,
*के जवानों ने निकाली तिरंगा यात्रा*
आज़ादी के अमृत महोत्सव,का आयोजन एवं,घर , घर, तिरंगा फहराएंगे अपनी ,माटी अपना देश ,के कार्यक्रमो के अन्तर्गत प्रधान मंत्री ने आह्वावन पर,सी 0आर0पी0एफ0, की 93 वी0 बटालियन द्वारा पारा थाना क्षेत्र के योजना नगर में स्थित,सई0आर0पई0एफ0 कैम्प से तिरंगा यात्रा निकाला गया।
यह आयोजन बटालियन कम्पाउन्ड श्री अमित कुमार सिंह के नेतृत्व मे निकाला गया ।
तिरंगा यात्रा योजना नगर से प्रारम्भ होकर नरपत खेड़ा, हंस खेड़ा चुन्नु खेड़ा होते हुए कृष्ण नगर से रेलवे क्रासिंग के निकट यादव चौराहा तक आयोजित की गई,
इस तिरंगा यात्रा ने क्षेत्र वासियों, स्कूली बच्चों युवाओं में देश भक्ति की भावना का पुरनसचरण जोश व राष्ट्र भक्ति की नयी भर दिया ,,,,,,
लखनऊ से नबी अहमद,,,,,,