*चकरोड पर कब्जा हटवाये, वरना मुकदमा दर्ज कराये : डीएम*
*डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा*
स्थान गोंडा
खबर गोंडा जनपद से जहां पर थाना समाधान दिवस थाना देहात कोतवाली में आयोजित किया गया जहां पर जिला अधिकारी डॉ उज्जवल कुमार के सामने पीड़ित महिला नरायन देई ने दिया प्रार्थना पत्र चकरोड की शिकायतों पर तत्काल अवैध
कब्जा हटवाने या मुकदमा दर्ज कराने का आदेश राजस्व निरीक्षकों को दिया ।
इसके बाद वह से डीएम धानेपुर थाने के लिए रवाना हो गये। वहीं सीओ सिटी
लक्ष्मीकांत गौतम ने पुलिस को आदेशित किया कि शनिवार को ही पुलिस पार्टी
रवाना की जाए। यहां से चार टीमें रवाना हुई । एसडीएम विनोद कुमार सिंह
मौजूद रहे।समाधान दिवस पर देहात कोतवाली में चार जमीनी प्रकरण का मामला निपटारा थाने पर करवाया चार टीमें मौके पर हुई रवाना
जमीन प्रकरण के मामले लेखपाल लचर रवैया अपनाते सही ढंग से पैमाइश नहीं होता है मौके पर पुलिस भी नहीं बुलाना समझते जिससे विवाद ना हो दोनों पक्ष आपस में भी जाते हैं वहां से चल देते हैं एक प्रकरण ग्राम सभा पैडी अजब सिंह
गांव के एक पूर्व में रास्ते विवाद को लेकर एक प्रार्थना पत्र जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक को पीड़ित महिला नरायन देई ने दिया , गांव में
मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्रवण कुमार मनरेगा मजदूर के साथ मिट्टी की सड़क पटाई के लिए मौके पर रहे मौजूद जहां नक्शा मानचित्र देख कर चकरोड की जमीन को पैमाइश किया विपक्षी ने लेखपाल को भी धमकाया पीड़ित महिला को मारपीट की दी। धमकी विपक्षी राजनाथ, प्रेमनाथ, ननके, राम नरेश चक मार्ग काफी दिन से कब्जा करके खेती कर रहे हैं अपने सहन दरवाजा के सामने रास्ते में नल लगवा रखा भैंस बांधते हैं छप्पर रखे हुए से पीड़ित परिवार को आने जाने नहीं दे रहे धमकी दे रहे हैं जहां भी प्रार्थना पत्र देना अभी आइए हम इधर से रास्ता नहीं देंगे गांव में आने जाने का कोई रास्ता नहीं है लेखपाल मौके पर आए मानचित्र नक्शा देखकर जमीन को नपाई की बताया कि यह चक मार्ग गाटा संख्या 371 सरकारी जमीन है। विपक्षी पीड़ित महिला को गाली गलौज मारने
की धमकी देते हैं ।सीओ सदर लक्ष्मीकांत गौतम ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि थाना देहात कोतवाली में थाना दिवस आयोजित किया गया है जहां पर डीएम, एसडीएम एसीओ सदर राजस्व टीम कोतवाल रहे मौजूद। कई प्रार्थना पत्र
का डीएम ने निस्तारण किया। डीएम ने दिए आदेश थाना दिवस में मौजूद राजस्व
कर्मी हल्का लेखपाल दरोगा सिपाही कोतवाल प्रार्थना पत्र देने आए पीड़ित व
राजस्व कर्मी हल्का लेखपाल पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर अवैध कब्जा को
हटवा में अगर लोग नहीं माने तो उनके खिलाफ मुकदमा लिख कर कार्रवाई करें।
विजुअल
*सीओ सदर लक्ष्मीकांत गौतम की बाइट*