लखीमपुर खीरी मैलानी

जिला ब्यूरो चीफ नितिन गुप्ता

 

लखीमपुर खीरी मैलानी

 

तेज रफ्तार दौड़ती कच्चे केले से लदी डी सी एम आनित्रित होकर पल्टी पेड व सभासद बोर्ड सहित किया काफी नुकसान

 

 

मैलानी लखीमपुर खीरी

 

आज सुबह तडके नगर मैलानी मे तिराहा बाईपास पर देखने को मिला जिसमे एक तेज रफ्तार डी सी एम सं UP26T 6616जोकि सम्पूर्णा नगर से कच्चा केला लादकर पूरन पुर जा रहा था लेकिन तभी तिकुनिया तिराहा मैलानी मे खुटार रोड मोड पर मस्जिद वाली गली के सामने सन्तुलन बिगड़ जाने से डी सी एम घटना स्थल पर पलट गयी जिससे गाडी का अगला हिस्सा मात्र मात्रा मे क्षतिग्रस्त हो गया तथा चालक जय राम पुत्र मोती राम निवासी पूरन पुर जिला पीली भीत के दाहिने हाथ मे हल्की चोट आई है वही नगर पंचायत का एक बिजली का पोल तथा सभासद के पते का लगा बोर्ड तथा एक कदम का पेड तथा सामने की श्री राम स्वीट हाउस मे छत मे लगी छत पर पानी की टंकी की पाइप लाइन भी क्षति ग्रस्त हो गई साथ ही सौर उर्जा प्लान्ट का बोर्ड मे लगा मीटर व केबिन भी क्षति ग्रस्त हो गई जिससे काफी देर तक सौर ऊर्जा व बिजली विभाग की सप्लाई बाधित रही जिससे नगर वासियो को काफी दिक्कतो का सामना करना पडा लेकिन समाचार लिखे जाने तक वाहन स्वामी व वाहन चालक ने स्थानीय पुलिस को सूचना नही दी गयी थी

Related posts

Leave a Comment