*नाबालिक युवती ने फांसी लगाकर की खुदकसी*

*नाबालिक युवती ने फांसी लगाकर की खुदकसी*

 

 

रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी

 

इटियाथोक गोंडा, स्थानीय थाना क्षेत्र निवासिनी एक नाबालिक युवती ने परिजनों की गैर मौजूदगी में कमरे में लगे पंखे से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर की आत्महत्या। सूचना पर पहुंची पुलिस नें स्वजनों सहित आसपास के लोगों से घटनाक्रम की जानकारी लेने के उपरांत शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। ताजा मामला इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत परसिया गूदर के मजरे चितैया जोत से जुड़ा है। गांव निवासिनी मुनिया देवी ( 17) पुत्री स्वर्गीय छोटेलाल नें शनिवार सुबह 11:00 बजे के करीब परिजनों की गैर मौजूदगी में कमरे के अंदर लगे पंखे से दुपट्टे के सहारे लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका के भाई राजेश कुमार ने बताया कि जिस समय बहन ने फांसी लगाकर खुदकुशी की उस वक्त वह घर पर अकेली थी। मेरे साथ परिवार के अन्य सदस्य खेत में धान रोपाई का कार्य कर रहे थे। वापस घर आकर देखा तो दरवाजा बंद था कई बार आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो अंदेशा हुआ। झरोखे से कमरे के अंदर देखा तो बहन पंखे के सहारे फांसी के फंदे से लटक रही थी। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस दी गई। भाई राजेश कुमार नें बताया कि मृतका मुनिया देवी मोटे दिमाग की थी जिसका इलाज चल रहा था। प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडे ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के उपरांत पीएम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

Related posts

Leave a Comment