बीते दिनों गायब हुई प्लैटिना गाड़ी की बरामदगी तो दूर f.i.r. तक नहीं लिख सकती नगर कोतवाली की पुलिस सहित पीड़ित से हुई अभद्रता लगाया आरोप
रंजीत तिवारी
गोंडा बीते दिनों मुकदमे की पैरवी करने गया एक सख्त की गाड़ी उस समय अचानक गायब हो गई जब वह कचहरी परिसर में गया हुआ था पीड़ित पवन कुमार पाठक निवासी शिवगढ़ बनकटवा थाना खरगूपुर ने समाचार पत्रों के माध्यम से यह आरोप लगाया है कि वह दिनांक 24,12,2022 को मुकदमे की पैरवी करने के लिए दीवानी कचहरी गया हुआ था जो कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय से थोड़ी दूर गेट नंबर 2 पर उसकी मोटरसाइकिल प्लैटिना खड़ी थी वापस आकर देखा तो गाड़ी गायब मिली काफी खोजबीन के बाद डायल 112 को फोन किया सहित संबंधित पुलिस चौकी को तहरीर देकर अपनी मोटरसाइकिल को बरामदगी सहित कार्यवाही करने की मांग की पीड़ित का आरोप है कि उसके प्रार्थना पत्र को गंभीरता से नहीं लिया गया संबंधित दरोगा व कोतवाल ने इस घटना को नजरअंदाज करते हुए मोटरसाइकिल गायब हो जाना एक छोटी घटना है यह कहकर टरका दिया पीड़ित का आरोप है कि जब वह अपनी गायब हुई मोटरसाइकिल के संबंध में f.i.r. लिखने के लिए जिद करने लगा तो वहां के जिम्मेदार ने उससे अभद्रता की सहित पीड़ित ने बताया है कि वह बेहद गरीब है उसका चलने का संसाधन छिन गया है छिन गया जिससे वह मानसिक पीड़ा में है अगर उसके मोटरसाइकिल के संबंध में f.i.r. और बरामदगी नहीं की गई तो हम उच्च अधिकारियों से गुहार लगाएंगे
वही जब इस संबंध में नगर कोतवाल राकेश सिंह से बात की गई तो उन्होंने इस प्रकरण के संबंध में बात करना मुनासिब नहीं समझा और जब अपर पुलिस अधीक्षक से बात करनी चाही तो संपर्क साधा नहीं जा सका