*नगर पंचायत मनकापुर में भाजपा से दो प्रत्यासी प्रबल दावेदार हैं राज घराने की कृपा से बनते हैं यहां चेयरमैन*
डॉ0 कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरो चीफ गोण्डा
खबर गोंडा जनपद से जहां पर नगर निकाय चुनाव कि अभी अधिसूचना जारी नहीं हुई आरक्षण परसीमन को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है वही प्रत्याशी अपने नगर पंचायत हो या नगरपालिका हो प्रचार कर रहे हैं मतदाताओं से विकास का वादा कर रहे हैं आदर्श नगर पंचायत मनकापुर में एक राजघराने से चलता है चेयरमैनी चाहे जिस पार्टी में रहे उन्हीं के कृपा से चेयरमैन बनते हैं वर्तमान चेयरमैन प्रदीप कुमार गुप्ता चौथा ट्रम से इन्हीं के घराने में चेयरमैन है वहीं भाजपा से टिकट दोबारा मांग रहे हैं प्रबल दावेदार हैं भाजपा के जनसंघ से कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे सतीश विद्रोही भाजपा से टिकट मांग रहे हैं जब उनसे पूछा गया कि किन्ही कारणों से अगर भाजपा ने टिकट नहीं दिया गया तो उनका कहना था केसरगंज सांसद नेताजी जो कहेंगे वही हम करेंगे टिकट मिलेगा तो हम जनता के बीच जाएंगे और जीतेंगे तो यहां के कई ऐसे काम है जो अभी तक नहीं हुए हैं पानी निकासी सीवर लाइन पेयजल व्यवस्था सड़क मैरिज हाल कराएंगे सपा समर्थक प्रत्यासी रामकृपाल नगर पंचायत चेयरमैन का चुनाव लड़ रहे हैं बबलू सोनी, रघुवीर सोनी, भी टिकट की उम्मीद लगाए हुए हैं मीडिया से बात करते हुए सतीश विद्रोही ने कहा की मैं काफी दिन से समाज सेवा करते हुए चला आ रहा हूं एक समय ऐसा था कि भाजपा का कोई झंडा उठाने को तैयार नहीं था तब मैं उस समय आर एस एस और भाजपा का दामन थामा मुझे पूर्ण विश्वास है कि टिकट मिलेगा यदि किसी कारण टिकट नहीं मिलता है तो मैं सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह से विचार विमर्श करूंगा जैसा आदेश करेंगे वैसा ही मैं निर्णय लूंगा और वर्तमान चेयर पर निशाना साधते हुए यह भी कहा की आजादी से लेकर आज तक क्या विकास हुआ है यह जनता सब जानती है शहर के अंदर सीवर लाइन नालिया नहीं है अच्छे सड़क नहीं है गरीब भाइयों के लिए कोई ऐसा सस्ता मैरिज हाल नहीं है, समस्याएं तो बहुत हैं याद मुझे अवसर मिला तो जो आजादी से आज तक नहीं हुआ उस कार्य को करूंगा ।