Sunny Verma Haridwar  News8791204683 

Sunny Verma Haridwar

News8791204683

 

09-12-2024

 

*हरिद्वार स्मार्ट कॉरिडोर योजना में सम्मलित किए जाने की मांग को लेकर बाहरी तादात में लघु व्यापारियों ने जुलूस निकाल कर किया जोरदार प्रदर्शन।*

 

*हरिद्वार कॉरिडोर स्मार्ट योजना में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को अलग से कारोबारी स्थान दिए जाएं : संजय चोपड़ा*

 

*हरिद्वार,* रेडी पटरी के लघु व्यापारियों ने अपने घोषित कार्यक्रम के अनुसार प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में तुलसी चौक पर भारी तादाद में इकट्ठा होकर जुलूस के रूप में अपना आक्रोश प्रकट करते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी लघु व्यापारियों ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को दोहराते हुए हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण सहित नगर आयुक्त वरुण चौधरी के कार्यालय का भी घेराव किया।लघु व्यापारियों ने अपनी दो सूत्रीय मांगों में हरिद्वार स्मार्ट योजना में सम्मलित किए जाने की मांग के साथ नगर निगम प्रशासन से फेरी समिति की बैठक शीघ्र आयोजित किए जाने की मांग को प्रमुखता से दोहराया।

 

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा हरिद्वार स्मार्ट कॉरिडोर योजना में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को अलग से स्थान देकर उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किया जाना न्याय संगत होगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन द्वारा यदि 15 दिसंबर तक फेरी समिति की बैठक का आयोजन नहीं किया गया तो आगामी 15 दिसंबर के उपरांत देहरादून जाकर सचिवालय का घेराव कर उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली को उत्तराखंड राज्य के सभी नगर निकायों में क्रियान्वित किए जाने की मांग को जोरदार तरीके से उठाया जाएगा।

 

लघु व्यापार एसो. के जिला अध्यक्ष फेरी समिति सदस्य राजकुमार ने कहा 1 वर्ष होने जा रहा है नगर निगम प्रशासन द्वारा फेरी समिति की बैठक का आयोजन नहीं किया जा रहा है जो की उत्तराखंड शासन नगरीय फेरी नीति नियमावली का घोर उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार स्मार्ट योजना में नगर निगम में पूर्व के पंजीकृत वर्ष 2018 के सभी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को योजनाबद्ध तरीके से आगामी हरिद्वार स्मार्ट कॉरिडोर योजना में शामिल किए जाने की मांग को लेकर संघर्ष जारी रहेंगे।

 

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण नगर आयुक्त के कार्यालय का घेराव कर अपनी दो सूत्रीय मांगों को दोहराते लघु व्यापारियों में मनीष शर्मा, ओमप्रकाश भाटिया, मोहनलाल, सचिन राजपूत, जय भगवान, रणवीर सिंह, धर्मपाल कश्यप, लालचंद, विजय गुप्ता, भोला यादव, सुनील कुकरेती, फूल सिंह, चंदन रावत, वीरेंद्र कुमार, नितीश अग्रवाल, कपिल कुमार, कुंदन कश्यप, सुमित, सुबोध गुप्ता, शुभम सैनी, तस्लीम, आजम, नईम सलमानी, यामिन अकरम, पवन, मुकेश, नम्रता सरकार, पूनम माखन, रितु अग्निहोत्री, मंजू पाल, सुनीता चौहान, सीमा देवी, मधु, रेनू, पुष्पा दास आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Related posts

Leave a Comment