गोंडा एनसीसी सिविर में घातक प्लाटून अटैक को देखकर गदगद हुए ग्रुप कमांडर गोरखपुर। 

गोंडा एनसीसी सिविर में घातक प्लाटून अटैक को देखकर गदगद हुए ग्रुप कमांडर गोरखपुर।

10 दिवसीय एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर नंदिनी नगर पीजी कॉलेज में चल रहा है जिसमें आज सातवें दिन गोरखपुर ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर दीपेंद्र रावत ने कैंप का निरीक्षण किया। ग्रुप कमांडर का स्वागत कैंप कमांडेंट कर्नल सुनील कपूर एवं लेफ्टिनेंट कर्नल रनणयोद्ध सिंह ने किया। सर्वप्रथम ग्रुपकमांडर को एनसीसी कैडेटो द्वारा क्वार्टर गार्ड पर गार्ड ऑफ आनर प्रदान किया गया।शिविर के निरीक्षण उपरांत ग्रुप कमांडर के समक्ष कर्नल सुनील कपूर द्वारा बटालियन का प्रेजेंटेशन एवं प्रगति विधिवत बताई गई। 14 राजपूत बटालियन अयोध्या कैंट द्वारा पूरी प्लाटून सहित अत्याधुनिक हथियारों के साथ किस तरह घातक पार्टी दुश्मनों के बंकर को ध्वस्त करती है इसका खूबसूरत डेमो प्रस्तुत किया गया। घातक पार्टी द्वारा डेमो को देखकर एनसीसी कैडेट बहुत ही उत्साहित हुए साथ ही साथ सेना के अत्याधुनिक हथियारों से भी विधिवत अवगत हुए। कैडेटों को संबोधित करते हुए ग्रुप कमांडर ने कहा कि जीवन में एकता और अनुशासन का बहुत बड़ा महत्व है और यह तभी संभव है जब हम सभी लोग भाषावाद के साथ क्षेत्रवाद को खत्म कर देंगे और अनुशासन में रहकर अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे छात्रों को अपने विषय के साथ अंग्रेजी विषय पर भी मजबूत पकड़ बनानी होगी जिससे कि सेना में जाने हेतु रास्ता आसान हो जाएगा। संबोधन के दौरान छात्रों से प्रश्न उत्तर भी पूछा गया सही जवाब मिलने पर कैडेटों को ग्रुपकमांडर द्वारा पुरस्कृत किया गया। 48 बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी करनल सुनील कपूर के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बटालियन प्रदेश में उत्कृष्ट बटालियन है जिसका कायाकल्प करनल सुनील कपूर द्वारा किया गया। एनसीसी अधिकारियों की समस्याओं को भी सुनते हुए समाधान करने का आश्वासन भी दिया। महाविद्यालय प्रशासन को भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने इतना सुंदर व्यवस्था प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन मेजर राजेश द्विवेदी द्वारा किया गया ।कैडेटों से बात करते हुए ग्रुप कमांडर गोरखपुर ब्रिगेडियर दीपेंद्र रावत इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रशासक सहित शहर के गणमान्य व्यक्तियों के अतिरिक्त एनसीसी अधिकारी भी मौजूद थे। संवाददाता सुनील कुमार यादव

Related posts

Leave a Comment