गोंडा,नवरात्रि के पंचम दिवस मां खैरा भवानी मंदिर दिखाई दिया हजारों की भीड़ । दूर-दूर से मां के दर्शन करने के लिए भक्त आये घंटो तक लंबी लग रहा । मान्यता है यहां पर अंग्रेजों ने लाइन की पटरी चोरी कर रहे थे तब मां का छत्र छाया दिखाई दिया इसलिए अंग्रेजों ने यहां से डर के मारे भाग गए यहां पर एक बगीचा था उस बगीचे में एक खैर का पेड़ था लोग उसे पेड़ को पूजा करने लगे इसलिए यहां मां खैर के नाम से प्रसिद्ध हुई । यहां पर हर महीने में बहुत विशाल मेला का आयोजन होता है । भक्त मेला देखने के लिए यहां पर आते है । महंत के द्वारा यहां पर प्रसाद वितरण का कार्य किया जाता है । यहां पर एक मां खैरा भवानी पोखरा भी है नवरात्रि में मूर्ति विसर्जन व छठ पूजा होता है। आईए सुनते हैं यहां के महंत व श्रद्धालुओं ने क्या कहा । मीडिया प्रभारी ऋषभ मिश्रा
Related posts
-
गोंडा
गोंडा ,थाना कटराबाजार दोषी दरोगा ने प्रार्थी को थाने में कर दी पिटाई ।प्रार्थी ने अपर... -
उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत में
उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत में स्लग/किसान से हुई लूट का थाना बरखेड़ा पुलिस ने खुलासा,... -
ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ
ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ राजधानी लखनऊ में पांच लोगों की हत्या से जुड़ा मामला । ...