दुखद,,

दुखद,,

*गोंडा में पूर्व में विजली विभाग में sdo के पद पर तैनात अत्यंत मिलनसार और सरल व्यवहार संदीप तिवारी जी का इलाज के दौरान हुवा देहांत। ऊर्जावान, प्रतिभाशाली, कुशल नेतृत्वकर्ता एवं युवा इंजीनियर के निधन से विजली विभाग के लोगो समेत परिजनों में शोक व्याप्त। श्री तिवारी इन दिनों लखनऊ में तैनात थे जो पिछले 23 दिनों से बुखार से पीड़ित थे, जिनका उपचार PGI हॉस्पिटल में चल रहा था, बीते शाम को ICU में शिफ्ट किया गया था, रात लगभग 1:20 बजे उनका हुवा निधन। पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार हेतु परिवार के लोग बलिया गृह जनपद के लिए लखनऊ निवास आशियाना कॉलोनी से प्रस्थान किये।*

हम सभी दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करते हैं!

Related posts

Leave a Comment